Posts

Showing posts from April, 2018

Digital Marketing In Hindi

Image
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? ये लेख हिंदी में लिखने का मेरा मुख्य उद्देश्य मेरे ब्लॉग के उपभोक्ताओं को डिजिटल मार्केटिंग की व्यक्ख्या हिंदी में करना है | इस लेख को पढने के बाद आप जानेंगे कि : डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? सभी लोग अचानक ऑनलाइन क्यों जा रहे हैं ? डिजिटल मार्केटिंग से क्या लाभ होता है ? डिजिटल मार्केटिंग आखिर किन अन्य विषयों से मिल कर बनी है ? डिजिटल मार्केटिंग किस प्रकार से विकसित हुई ? सर्च इंजन ऑप्टीमाईज़ेशन क्या होता है ? पे पर क्लिक मार्केटिंग का क्या अर्थ है ? सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होती है ? डिजिटल मार्केटिंग का मूल्याङ्कन कैसे किया जाता है ? डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? डिजिटल और मार्केटिंग | सबसे पहले हम इन शब्दों के अ र्थ को समझते है↓ डिजिटल क्या है ? यहाँ पर डिजिटल का अभिप्राय इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटर से है और मुख्य रूप से इन्टरनेट से है जो एक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क है जिस नेटवर्क का हिस्सा दुनिया का हर वो व्यक्ति है जो किसी भी डिजिटल उपकरण के द्वारा इन्टरनेट का प्रयोग करता है ! मार्केटिंग क्या है ? मार्केटिंग का शाब्दिक अर