Posts

Showing posts from February, 2018

महाशिवरात्रिः जानिए कब और कैसे करनी चाहिए पूजा

Image
शास्त्रोक्त और शिवपुराण के रूद्र संहिता के तहत शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मानी जाती है. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ही महाशिवरात्रि का त्यौहार माना जाता है. शिवपुराण के अनुसार श्रवण नक्षत्र युक्त चतुर्दशी व्रत के लिए उचित मानी गई है. जो कि चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी को रात में 11:34 से लग रही है साथ ही 14 फरवरी को रात में 12:47 तक है. श्रवण नक्षत्र 14 फरवरी को सुबह 4:56 से शुरू हो रहा है. अतः महाशिवरात्रि 14 फरवरी को ही मनानी चाहिए जो कि श्रेष्ठकर है महाशिवरात्रि मुहूर्त फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि दिनांक 4 मार्च , 2019 दिन सोमवार  को सामान्य तौर पर प्रातः काल से पूजा शुरू करना चाहिए. इस दिन पूजा सुबह 7 बजे से प्रारंभ करें. जो लोग ब्राह्मण से पूजन कराते हैं, उनके लिए खास पूजा प्रारंभ का समय प्रथम पूजन- सुबह 7 बजे से प्रारंभ करें. द्वितीय पूजन- सुबह 11:15 बजे से प्रारंभ करें. तृतीय पूजन- दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ करें. चतुर्थ पूजन- सायं काल 5:15 बजे से प्रारंभ करें. पंचम पूजन- रात्रि 8 बजे से प्रारंभ करें . षष्ठ पूजन- रात्रि 9:31 बजे से प्रारंभ कर

महाशिवरात्रि 2019: महामंत्र है 'ॐ नम: शिवाय', महिमा जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

Image
होमआस्था महाशिवरात्रि: इन मैसेजों के साथ दें अपने करीबियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं आपको ऐसे कुछ पोस्ट दिखाते हैं जो लोग अक्सर अपने करीबियों को भेजते है. महाशिवरात्रि: इन मैसेजों के साथ दें अपने करीबियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं हिंदुओं का महापर्व महाशिवरात्रि आने को है. इसका शुभ मुहूर्त 3 मार्च  से शुरू होकर 4 मार्च  तक रहेगा. ऐसे में बड़े स्तर पर तैयारियों का दौर भी शुरू हो चुका है. साथ ही लोगों ने अभी से अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को वाट्सऐप और फेसबुक पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ मैसेज पढ़ाते हैं जिन्हें इस पावन पर्व के मौके पर आप भी कर सकते हैं अपने करीबियों को सेंड. 1. सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस शिव के चरण में बने उस शिव के चरणों की धूल आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल 'शुभ शिवरात्री' 2. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय शिव शिव शिव  महाशिवरात्रिमहाशिवरात्रि 2018महाशिवरात्रि तिथि और मुहूर्त होमआस्था महाशिवरा

Easy Explanation -SEO क्या है और क्यों करते हैं – meaning in hindi

क्या आप को भी यह सवाल परेशान करता हैं? >> What is search engine optimization -SEO- meaning in Hindi No problem- Amazon.in Widgets मै आप को बहुत ही easy तरीके के SEO के बारे में बताउगा। यह तो हम सभी जानते हैं कि SEO का पूरा मतलब है Search Engine Optimization. SEO किसी भी website की ranking increase करने के लिये किया जाता है। कोई भी website इसलिये बनाये जाती है ताकी लोग उसे देखे। पर आप को यह जानकर आश्चर्य होगा की Website बनाना और लोगो का उसको देखना दोनों बहुत ही अलग बातें हैं। वेबसाइट बनाने के लिए programming languages या wordpress का प्रोयग करना जरुरी है। ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को देखें इसके लिये SEO करना जरुरी है। ON-Page SEO ON Page apne aap me ek bhut bada topic hai. ON Page ka meaning hai apni website ko Google ke rules ke according banana. ON Page SEO me ham apni website ko edit karke use aisa banate hai ki Google use easily read kar sake aur user bi website se jyada se jyada attract ho. Ab On page SEO me kya kya karte hai, ye ham aapko b