Posts

Showing posts from October, 2018

Pay Per Click (PPC) advertising kya hota hai(क्या होता है? )

Image
दोस्तों आज हम आप लोगो को Pay Per Click (PPC) advertising kya hota hai के बारे में बताने वाले है. आज के दौर में इन्टरनेट सभी लोगो तक पहुचने का सस्ता और आसान तरीका है. आप इसके माध्यम से अपने बात को बड़ी ही सुगमता से किसी ब्यक्ति तक पंहुचा सकते है.  pay per click या PPC एक digital marketing का ही एक तरीका है. जिसका उपयोग करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाया जाता है. चुकी किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिटर सर्च इंजन के द्वारा ही सबसे अधिक आते है. इसीलिए लिए सभी blogger या website owner यह चाहते है की उनकी वेबसाइट रैंकिंग सर्च इंजन में बेहतर हो. क्योकि बेहतर सर्च इंजन रैंकिंग ब्लॉग को  ज्यादा विजिटर दिलाता है. Search Engine Optimization एक Free Organic Result होता है लेकिन  pay per click या PPC एक Paid Advertisement है.     PPC  का पूरा नाम pay per click होता है. जैसा की नाम से ही पता चल जा रहा है की pay per click मतलब की प्रति क्लिक के लिए पेमेंट करना. यह एक internet marketing model  हैं जिसमे विज्ञापन देने वाला संस्थान, विज्ञापन पर होने वाले हर क्लिक के लिए, कुछ धनराशि देता ह